Tuesday, 19 November 2019

हे महान रानी, है नमन तुम्हें

हे महान रानी है नमन तुम्हें
तुम हो गौरव इस धरा का
नारियों का हो सम्मान तुम
प्रकाश असीमित हर प्रभा का

तुमसे ही पाती हैं प्रेरणा हम
आत्मसम्मान ही सर्वश्रेष्ठ धन
जीवन है संघर्ष हरदम
फिर भी आशा ना छोड़े कभी हम

स्वहित से ऊपर सदा देशहित हो
निज स्वार्थ से ना ये मन पूरित हो
मन में हो गंगा और तन पे तिरंगा
तन-मन-धन देश पे समर्पित हो

ना समझें स्वयं को अबला
हम हैं हिन्द की शेरनियां
संकट यदि आये, ना तनिक घबराएं
प्राण लिए मुट्ठी में, तूफ़ां से टकराएं

ना भय मृत्यु का हो
ना मोह पुत्र का हो
लेकर शपथ तुम्हारी
बस आगे बढ़ते जाएँ।

रणक्षेत्र हो या हो संघर्ष जीवन का
ना कायरता दिखलायें, ना अपना मुंह छिपाये
मन में भरें दृढ़ता, साहस को अपनाएँ
बन लक्ष्मीबाई हम भी, हर समर विजित कर जाएँ

 वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को मेरा
शत-शत नमन🙏🏻🙏🏻🇮🇳🇮🇳

Monday, 11 November 2019

शिक्षा, शिक्षा, शिक्षा

*शिक्षा, शिक्षा, शिक्षा*


शिक्षा जीवन का आधार
हर बालक का ये अधिकार

तन को स्वस्थ बनाती शिक्षा
मन को स्वच्छ बनाती शिक्षा

सृजनात्मकता लाती शिक्षा
चरित्र को उच्च बनाती शिक्षा

धर्म का मर्म सिखाती शिक्षा
कर्म का मार्ग दिखलातीं शिक्षा

अज्ञानता को मिटाती शिक्षा
भेद हृदय के घटाती शिक्षा

निरक्षर को साक्षर बनाती शिक्षा
नैतिकता सिखलाती शिक्षा

अध्यात्म की राह दिखाती शिक्षा
आत्मानुशासित बनाती शिक्षा

उन्नति का मार्ग दिखाती शिक्षा
देश को सक्षम बनाती शिक्षा

आदमी से मानव बनाती शिक्षा
मानवता की राह दिखाती शिक्षा

नकारात्मकता भगाती शिक्षा
सकारात्मकता की ओर बढ़ाती शिक्षा

मर्यादित बनाती शिक्षा
संयम से रहना सिखलाती शिक्षा

बंजर खेत लहलहाती शिक्षा
उजड़े चमन खिलाती शिक्षा

राह अमन की दिखाती शिक्षा
भारत को महान बनाती शिक्षा

आओ प्यारे बच्चों आओ
मिलकर शिक्षित राष्ट्र बनाओ
करो नव भारत का निर्माण
जन-जन का होगा उत्थान।

मेरा भारत, शिक्षित भारत
शिक्षा दिवस की अनंत शुभकामनायें🙏🏻👮🏻‍♀👷‍♀💂🏻👩‍🎓👩🏻‍🍳👩‍⚕👨🏻‍💼👨🏻‍💻👩🏻‍🏭👨🏻‍🚀👨🏻‍⚖👰