Monday, 11 November 2019

शिक्षा, शिक्षा, शिक्षा

*शिक्षा, शिक्षा, शिक्षा*


शिक्षा जीवन का आधार
हर बालक का ये अधिकार

तन को स्वस्थ बनाती शिक्षा
मन को स्वच्छ बनाती शिक्षा

सृजनात्मकता लाती शिक्षा
चरित्र को उच्च बनाती शिक्षा

धर्म का मर्म सिखाती शिक्षा
कर्म का मार्ग दिखलातीं शिक्षा

अज्ञानता को मिटाती शिक्षा
भेद हृदय के घटाती शिक्षा

निरक्षर को साक्षर बनाती शिक्षा
नैतिकता सिखलाती शिक्षा

अध्यात्म की राह दिखाती शिक्षा
आत्मानुशासित बनाती शिक्षा

उन्नति का मार्ग दिखाती शिक्षा
देश को सक्षम बनाती शिक्षा

आदमी से मानव बनाती शिक्षा
मानवता की राह दिखाती शिक्षा

नकारात्मकता भगाती शिक्षा
सकारात्मकता की ओर बढ़ाती शिक्षा

मर्यादित बनाती शिक्षा
संयम से रहना सिखलाती शिक्षा

बंजर खेत लहलहाती शिक्षा
उजड़े चमन खिलाती शिक्षा

राह अमन की दिखाती शिक्षा
भारत को महान बनाती शिक्षा

आओ प्यारे बच्चों आओ
मिलकर शिक्षित राष्ट्र बनाओ
करो नव भारत का निर्माण
जन-जन का होगा उत्थान।

मेरा भारत, शिक्षित भारत
शिक्षा दिवस की अनंत शुभकामनायें🙏🏻👮🏻‍♀👷‍♀💂🏻👩‍🎓👩🏻‍🍳👩‍⚕👨🏻‍💼👨🏻‍💻👩🏻‍🏭👨🏻‍🚀👨🏻‍⚖👰

11 comments:

  1. शिक्षा जीवन का आधार ...सुन्दर रचना रीता जी 🌹🌹💐💐💐

    ReplyDelete
  2. निसंदेह बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति 🌹🌹🌹🌹

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  4. बहुत बढ़िया
    आप जैसा कोई नहीं।

    ReplyDelete