आह! चले गए आज
हमारे प्यारे पिता
तजकर यह नश्वर देह
दूर...इस कष्टमय संसार से
रह गए सभी कष्ट धरे के धरे
ना छू पाए उनको अंत तक भी
आत्मा है उनकी अब उन्मुक्त
विचरण करती नीले आकाश में
शायद देखती होगी प्रसन्नता से हमें
धैर्यपूर्वक अपने पिता को
विदाई देते नम आँखों से
इस नश्वर संसार से
मृत्यु के बाद का स्वर्ग
मृत्यु से पूर्व भोगकर
वो कहलाये हैं भाग्यशाली पिता
अपनी बेटे जैसी बेटियों के
तिल-तिल जलकर हमको पाला
मेहनत का सबक सिखा डाला
पाया धर्म ईमानदारी का उनसे
कभी ना थकने का जुनून जगा डाला
ना सहे कभी असीम कष्ट
ना कराई कभी हमसे सेवा
मेहनत भरे सादा जीवन का
यही पाया ईश्वर से मेवा
ब्याह के समर्पित 50 साल
बिताए हमारी माता के संग
मृत्यु रूपी अटल सत्य का
तब जाकर के किया वरण
अंतिम दिन के अंतिम क्षण तक
पूरी तरह वो रहे सजग
ना रोये शैय्या पे, ना तड़पे मृत्यु को
ना किया किसी को जरा भी तंग
अंत समय पर करा दिया
उनके नेत्रों का दान
मृत्यु उपरान्त भी पापा प्यारे
देखेंगे ये सारा जहान
पापा नाम तुम्हारा जग में
हम मिलकर चमकाएंगे
सिर्फ बेटे ही ना पार लगाते
दुनिया को बतलायेंगे
कर्मनिष्ठ बनकर इस जग में
परिश्रम की पताका फहराएंगे
कर्त्तव्य व ईमान ही श्रेष्ठ धर्म है
साबित करके दिखलायेंगे।
बेटियां भी फल हैं पुण्य कर्मों का
ये हर एक को सिखलायेंगे
नाज़ करे सब बेटी के जन्म पे
ऐसा उदाहरण बन जायेंगे।
प्यारे पापा को मेरी और से अंतिम
स्नेहिल, गौरवपूर्ण भावभीनी श्रद्धांजलि🙏🏻😥💐💐
हमारे प्यारे पिता
तजकर यह नश्वर देह
दूर...इस कष्टमय संसार से
रह गए सभी कष्ट धरे के धरे
ना छू पाए उनको अंत तक भी
आत्मा है उनकी अब उन्मुक्त
विचरण करती नीले आकाश में
शायद देखती होगी प्रसन्नता से हमें
धैर्यपूर्वक अपने पिता को
विदाई देते नम आँखों से
इस नश्वर संसार से
मृत्यु के बाद का स्वर्ग
मृत्यु से पूर्व भोगकर
वो कहलाये हैं भाग्यशाली पिता
अपनी बेटे जैसी बेटियों के
तिल-तिल जलकर हमको पाला
मेहनत का सबक सिखा डाला
पाया धर्म ईमानदारी का उनसे
कभी ना थकने का जुनून जगा डाला
ना सहे कभी असीम कष्ट
ना कराई कभी हमसे सेवा
मेहनत भरे सादा जीवन का
यही पाया ईश्वर से मेवा
ब्याह के समर्पित 50 साल
बिताए हमारी माता के संग
मृत्यु रूपी अटल सत्य का
तब जाकर के किया वरण
अंतिम दिन के अंतिम क्षण तक
पूरी तरह वो रहे सजग
ना रोये शैय्या पे, ना तड़पे मृत्यु को
ना किया किसी को जरा भी तंग
अंत समय पर करा दिया
उनके नेत्रों का दान
मृत्यु उपरान्त भी पापा प्यारे
देखेंगे ये सारा जहान
पापा नाम तुम्हारा जग में
हम मिलकर चमकाएंगे
सिर्फ बेटे ही ना पार लगाते
दुनिया को बतलायेंगे
कर्मनिष्ठ बनकर इस जग में
परिश्रम की पताका फहराएंगे
कर्त्तव्य व ईमान ही श्रेष्ठ धर्म है
साबित करके दिखलायेंगे।
बेटियां भी फल हैं पुण्य कर्मों का
ये हर एक को सिखलायेंगे
नाज़ करे सब बेटी के जन्म पे
ऐसा उदाहरण बन जायेंगे।
प्यारे पापा को मेरी और से अंतिम
स्नेहिल, गौरवपूर्ण भावभीनी श्रद्धांजलि🙏🏻😥💐💐
No comments:
Post a Comment