Saturday, 14 March 2020

दुष्ट कोरोना- यहाँ से भागो ना

*दुष्ट कोरोना- यहाँ से भागो ना*

मुरझाई है दुनिया की फुलवारी
धरती पे फैली है महामारी

इटली, चीन, अमेरिका, बार्सिलोना
हर तरफ फैला है कोरोना

पटरी से उतरी है सबकी गाड़ी
घर में कैद हुए नर-नारी

काम-धंधे बेहाल हो गए
चिकन वाले कंगाल हो गए

हाथ मिलाना पड़ रहा भारी
छूते ही मिलती है बीमारी

साँस के जरिये फ़ैल रही बीमारी
बीमार के लिए मास्क बड़ा जरुरी

मास्क, सेनिटाइजर की मांग चढ़ रही
जमके कालाबाजारी बढ़ रही।

टिकटोक वालों का चल रहा धंधा
कोरोना गुरु बना हर बंदा

स्कूल, कॉलेज सब बंद पड़े हैं
मॉल, सिनेमा में ताले जड़े हैं।

खेल के मैदान सब सूने पड़ गए
मार के छक्का, कप्तान बॉल ढूंढ़ रहे

चीन- अमेरिका में ठन रही रार
कोरोना संक्रमण है या जैविक वॉर

अर्थव्यवस्था बेहाल हो रही
सेंसेक्स नित धरती को छू रही

दक्षेस भी हैं बहुत घबराये
मोदीजी से आस लगाए

मोदीजी कुछ करो उपाय
कोरोना का नाम मिट जाए

विश्व ये सारा सनातन हो रहा
चर्च, कब्रिस्तान भी शमशान हो रहा

छोड़ माँस को शाकाहार अपना रहा
करके नमस्कार कोरोना को भगा रहा

मम्मियों के लिए चुनौती बना
बच्चों का स्कूल बंद होना

जल्दी से भागो दुनिया से
अब ओ दुष्ट कोरोना-कोरोना

लेखिका:
रीता गुप्ता
(स०अ०)
मॉडल प्राइमरी स्कूल बेहट न० 1
सहारनपुर

12 comments: