Tuesday, 19 November 2019

हे महान रानी, है नमन तुम्हें

हे महान रानी है नमन तुम्हें
तुम हो गौरव इस धरा का
नारियों का हो सम्मान तुम
प्रकाश असीमित हर प्रभा का

तुमसे ही पाती हैं प्रेरणा हम
आत्मसम्मान ही सर्वश्रेष्ठ धन
जीवन है संघर्ष हरदम
फिर भी आशा ना छोड़े कभी हम

स्वहित से ऊपर सदा देशहित हो
निज स्वार्थ से ना ये मन पूरित हो
मन में हो गंगा और तन पे तिरंगा
तन-मन-धन देश पे समर्पित हो

ना समझें स्वयं को अबला
हम हैं हिन्द की शेरनियां
संकट यदि आये, ना तनिक घबराएं
प्राण लिए मुट्ठी में, तूफ़ां से टकराएं

ना भय मृत्यु का हो
ना मोह पुत्र का हो
लेकर शपथ तुम्हारी
बस आगे बढ़ते जाएँ।

रणक्षेत्र हो या हो संघर्ष जीवन का
ना कायरता दिखलायें, ना अपना मुंह छिपाये
मन में भरें दृढ़ता, साहस को अपनाएँ
बन लक्ष्मीबाई हम भी, हर समर विजित कर जाएँ

 वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को मेरा
शत-शत नमन🙏🏻🙏🏻🇮🇳🇮🇳

8 comments:

  1. अद्भुत 👌👌👌💐💐💐

    ReplyDelete
  2. आप सभी का आभार🙏🙏

    ReplyDelete
  3. शत-शत नमन बन्दन प्रणाम

    ReplyDelete
  4. बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  5. बहुत ही सुंदर कविता बहुत ही कम शब्दों में बेहतर कहने का प्रयास आदरणीय मैम हमारे बेसिक को गौरवान्वित करने के लिए आपको बहुत-बहुत साधुवाद

    ReplyDelete
  6. बहुत सुंदर रचना

    ReplyDelete