जोया..The Special Child...
नन्ही सी एक परी है वो
हाँ, बिलकुल वो नादान है
भोला चेहरा, मासूम अदाएं
दुनिया से वो अनजान है
मेरी जोया, मेरी जान है...
ईश्वर की एक अद्भुत कृति
स्वभाव से अति सरल मूर्ति सी
रूप तो दिया, इच्छाएं भी दी
पर सोच शिशु समान है
मेरी जोया, मेरी जान है...
लगती शांत सी, भोली भाली
पर बातें हैं बड़ी निराली
मुझसे छुपकर देखती है मुझको
मेरी ही कॉपी करके मुझको
कर देती वो हैरान है
मेरी जोया, मेरी जान है...
स्कूल आती, मंद मंद मुस्काती
किन्तु गेट पर आकर सकुचाती
बिन स्नेह स्पर्श वो ना खुल पाती
ऊँगली मेरी पकड़ के चलना
यही उसके लिए शान है
मेरी जोया, मेरी जान है...
कभी मुस्काती, कभी चाक चलाती
संग बच्चों के डांस दिखाती
मूड बने तो शोर मचाती,
वरना मूक दर्शक बन जाती
नटखट, चंचल, प्यारी गुड़िया
पर कभी-कभी बहुत शैतान है
मेरी जोया, मेरी जान है...
बहुत स्पेशल, स्नेह की पुजारी
उसकी भोली अदाओं पे मैं बलिहारी
मेरा अख्श दिखाती वो सबको
कामों से अपने रिझाती वो सबको
याद आते ही अक्सर उसकी
खिल जाती चेहरे पे मुस्कान है
मेरी जोया, मेरी जान है....
*रीता गुप्ता*
नन्ही सी एक परी है वो
हाँ, बिलकुल वो नादान है
भोला चेहरा, मासूम अदाएं
दुनिया से वो अनजान है
मेरी जोया, मेरी जान है...
ईश्वर की एक अद्भुत कृति
स्वभाव से अति सरल मूर्ति सी
रूप तो दिया, इच्छाएं भी दी
पर सोच शिशु समान है
मेरी जोया, मेरी जान है...
लगती शांत सी, भोली भाली
पर बातें हैं बड़ी निराली
मुझसे छुपकर देखती है मुझको
मेरी ही कॉपी करके मुझको
कर देती वो हैरान है
मेरी जोया, मेरी जान है...
स्कूल आती, मंद मंद मुस्काती
किन्तु गेट पर आकर सकुचाती
बिन स्नेह स्पर्श वो ना खुल पाती
ऊँगली मेरी पकड़ के चलना
यही उसके लिए शान है
मेरी जोया, मेरी जान है...
कभी मुस्काती, कभी चाक चलाती
संग बच्चों के डांस दिखाती
मूड बने तो शोर मचाती,
वरना मूक दर्शक बन जाती
नटखट, चंचल, प्यारी गुड़िया
पर कभी-कभी बहुत शैतान है
मेरी जोया, मेरी जान है...
बहुत स्पेशल, स्नेह की पुजारी
उसकी भोली अदाओं पे मैं बलिहारी
मेरा अख्श दिखाती वो सबको
कामों से अपने रिझाती वो सबको
याद आते ही अक्सर उसकी
खिल जाती चेहरे पे मुस्कान है
मेरी जोया, मेरी जान है....
*रीता गुप्ता*
अति सुन्दर
ReplyDeleteदीदी, आपके कार्य बड़े महान है......
ReplyDeleteIshwar se hue galti line galat hein ...please ise hta do .......
ReplyDeleteजी आभार, त्रुटि को सुधार दिया गया है।
DeleteNice
ReplyDeleteमेरी जोया मेरी जान हें ..सुन्दर रचना रीता जी 👌👌🌹🌹💐💐💐
ReplyDeleteBahoot sunder rachna. Didi
ReplyDeleteBahoot sunder rachna. Didi
ReplyDeleteBahoot sunder rachna. Didi
ReplyDeleteYour best poem bahan. Rula diya isne to. Love you so much.
ReplyDeleteReally special poem for special child excellent
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteBehad khubsoorat💐💐isse acha वर्णन nahi ho sakta is bacchi ke liye
ReplyDeleteHeart touching lines mam
ReplyDeleteWonderful mam...apke ahsas aur Zoya k liye beinteha muhabbat jhlk ri h
ReplyDeleteबिल्कुल सच्ची कविता बहुत ख़ूब
ReplyDeleteभोत सुंदर
ReplyDeleteधन्यवाद आपने सुधार किया ।।
ReplyDelete