Wednesday, 11 September 2019

जय वीर शहीद

  *जय वीर शहीद*

जब तक रहेगी ये धरा
लहराता ये गगन रहेगा
मेरे देश की धरा में
वीर शहीदों का कण कण रहेगा

देकर लहू बदन का अपने
सींचा था शहीदों ने जिसे
आज़ाद है वो हिन्द
हरदम आज़ाद रहेगा

फांसी का परवाना भी
डिगा ना पाया हौसला जिसका
वो शहीद हर हिंदुस्तानी के
दिल में अमर हर क्षण रहेगा

कैसे कहूँ की हस्ती मेरी
उससे विशाल है
वो शहीद इस हिन्द का
आफ़ताब ओ रहबर रहेगा।

वीर शहीदों को मेरा कोटि-कोटि नमन🙏🏻🙏🏻
जय हिंद, जय वीर शहीद
🇮🇳🇮🇳


5 comments: