Sunday, 15 September 2019

हिंदी महात्म्य

*:हिंदी महात्म्य:*

हिंदी भारत का गहना है
हिंदी से है हिंदुस्तान
हिंदी दिखाती सभ्यता हमारी
हिंदी हमारी है पहचान

हिंदी बसती सबके दिल में
देती सुकून और स्वाभिमान
बोली बड़ी है यह दिलवाली
नही खोती अपनी पहचान

जैसी दिखती, वैसी ही बुलती
नही करती किसी को हैरान
इसका व्याकरण सबसे विस्तृत
संस्कृत उद्गम स्थल है बड़ा महान

सबको अपने साथ संजोती
नही फिर भी यह खुद को खोती
उर्दू मिल बढ़ाए इसकी शान
हिंदी भाषा बड़ी गुणवान

हरपल बढ़ रहा इसका दायरा
गूगल भी हुआ हिंदी का बावरा
दे रहा अब हिंदी में ज्ञान
हिंदी ने जीत लिया सारा जहान

सभी सम्मानित साथियों को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

हमारी भाषा, हिंदी भाषा
गर्व से कहें....
हिंदी हैं हम वतन है, हिन्दोस्तां हमारा🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳



2 comments: